क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी मऊ के निर्देश पर योग के माध्यम से चलाया गया जागरूक अभियान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी मऊ के निर्देश पर योग के माध्यम से चलाया गया जागरूक अभियान

 


मऊ :- डा० जयराम यादव( क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मऊ)के निर्देशन मे मऊ भिन्न-भिन्न स्थानों पर कोविड19 से बचाव रोग प्रबंधन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 12-10-20 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (पंचायत भवन) भीमहर मऊ पर योग  शिविर का आयोजन रा आ चि प्रभारी विनोद सिंह की अध्यक्षता मे किया गया।

इस शिविर में राजकीय यूनानी चिकित्सालय कासीमपुर तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जिला अस्पताल मऊ के योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता व संजीत शर्मा तथा योग सहायक राजन विश्वकर्मा के संयुक्त तत्वाधान में योगाभ्यास कराते हुवे संयमीत जीवन शैली तथा पथ्यापथ्य आदि पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में स्वेछीक छोटक,अनंत सागर व ग्रामवासीयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.