मुख्य सचिव ने बीडीओ कांफ्रेंसिंग के द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के संभावित हड़ताल से विद्युत व्यवस्था में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो, अधिकारियों को दिए निर्देश
रिजनल प्रभारी गोरखपुर,नसीम खान/
महराजगंज, उ0 प्र0 मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा विद्युत विभाग को प्राईवेट सेक्टर में दिये जाने के विरोध में बीडियो कांफ्रेसिंग कर सम्भावित विद्युत कर्मियों के हड़ताल से विद्युत ब्यवस्था में किसी प्रकार की ब्यवधान उत्पन्न न हो की जिले स्तर पर बैकल्पिक ब्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये ।
उन्होने कहा है कि विद्युत केन्द्र व उपकेन्द्र से विद्युत ब्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर प्राप्त होने वाले सूचानाओं को त्वरित निस्तारण किया जाय । विद्युत केन्द्रों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किये जाने तथा आउट सोर्सिग/ संविदा तथा रिटायर कर्मियो एंव इलेक्ट्रानिक आई टी आई करने वाले छात्रों से सम्पर्क कर ब्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये गये ।
वीडियो कांफ्रेसिंग में जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार,ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सीलम,निचलौल,नौतनवा,फरेन्दा एस डी एम भी उपस्थित रहे ।
Post a Comment