ब्लाक मुख्यालय लक्ष्मीपुर से रतनपुर ब्लाक मुख्यालय तक सीधी बस सेवा की मांग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ब्लाक मुख्यालय लक्ष्मीपुर से रतनपुर ब्लाक मुख्यालय तक सीधी बस सेवा की मांग

 


लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर मुख्यालय से रतनपुर ब्लाक मुख्यालय तक सीधी बस सेवा की मांग स्थानीय लोगों ने प्रशासन से किया है। ग्रामीणों का कहना है कि 26 किमी लम्बी सड़क पर एक भी परिवहन विभाग की बस नहीं चलती है। सीधी बस सेवा नहीं होने से करीब 10 किमी लम्बी दूरी ज्यादा तयं कर के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ता है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। साधन के अभाव में रतनपुर से लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय जाने के लिये नौतनवां हो कर जाना पड़ता है।जिससे करीब 10  किमी दूरी अधिक तयं करनी पड़ती है। जबकि लक्ष्मीपुर और रतनपुर ब्लाक मुख्यालयों के बीच सड़क मार्ग की सीधी दूरी मात्र 26 किमी ही है।अगर लक्ष्मीपुर से खोरिया बाजार नहर के रास्ते परिवहन की बसों का संचालन  शुरू हो गया तो दोनो ब्लाकों के करीब पाँच दर्जन ग्राम पंचायतों के लोग लाभान्यवित होंगे। स्थानीय ग्रामीण मनोज कन्नौजिया, अवधेश पांडेय, पवन मध्येशिया, शुभम पाण्डेय, सन्तराम, दुर्गा कनौजिया,  शिवनाथ, दिनेश, योगेंद्र, सन्तोष  आदि ने बताया कि इस मार्ग पर सीधी बस सेवा शुरू हो जाने से हर रोज  सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा और जिससे परिवहन विभाग को भी काफी फायदा होगा। ग्रामीणों का कहना है कि एक प्राइवेट बस चलता है लेकिन उसमें यात्री पहले से ही भरे होते हैं। जिससे अधिकांश लोगों को इस मार्ग पर स्वयं के वाहन से ही आना जाना पड़ता है। बस चलने से जिन चौराहों के लोगों को काफी राहत मिलेगी उसमे बेलवा चौराहा, हरैया, बरगदवा अयोध्या, करैला, भैसहिया, चन्दनपुर, खोरिया बाजार आदि प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.