महराजगंज: सिसवा गैंगरेप मामले में चार के विरुद्ध मामला दर्ज, एक हिरासत में, अन्य की तलाश में जुटी विशेष पुलिस टीम
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
जनपद महाराजगंज के सिसवा बाजार कोठीभार थाना क्षेत्र में नाबालिक द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाए जाने के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने जहां घटनास्थल का दौरा किया, वही पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी देते चलें की कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने आरोप लगाया कि आज रविवार के दिन में 11 बजे प्रेमी सहित चार युवकों द्वारा खेत में ले जाकर गैंगरेप किया गया और शाम को होश आया, गैंगरेप जैसी घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार पुलिस हरकत में आ गई, मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया वही लड़की के परिजन लड़की को लेकर सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहाँ से लड़की की चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया, लगभग 9:30 बजे पुलिस अधीक्षक स्वयं कोठीभार थाना पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बाकी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई है, जाँच चल रही है।
Post a Comment