रामकृपाल निषाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर चयनित होकर महराजगंज जिले का बढ़ाया मान
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती-- पूर्व स्टेट लां अफसर राजेश यादव इलाहाबाद हाई कोर्ट
फरेंदा महराजगंज शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के बरात गाड़ा निवासी रामकृपाल निषाद पुत्र श्री लौहारी प्रसाद निषाद ने एचजेएस की परीक्षा 2019 मे सफलता प्राप्त कर केवल क्षेत्र का ही नहीं पूरे महराजगंज जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि इस सफलता का सारा श्रेय मेरे माता श्रीमती सुराती देवी-पिता श्री लौहारी प्रसाद निषाद एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से ही यह जगह प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत के साथ यदि किसी भी कार्य को किया जाए तो सफलता निश्चित ही उस दिशा में मिलती है। पूर्व स्टेट ला आफिसर इलाहाबाद हाईकोर्ट राजेश यादव ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यदि साफ मन से कठिन परिश्रम से इमानदारी पूर्वक किया जाए तो उस दिशा में सफलता अवश्य मिलती है जिसका उदाहरण रामकृपाल निषाद समेत अन्य न्यायाधीशों से लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि रामकृपाल निषाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे मेरे मित्रों में से थे इनके चयन से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ युवाओं को भी इस क्षेत्र में इनकी सफलता प्रेरणा जगेगी रामकृपाल की शिक्षा दीक्षा हाई स्कूल इंटरमीडिएट परमा पाटन देवी इंटर कॉलेज मछली गांव गोरखपुर तथा स्नातक की शिक्षा 1997 में एलबीएस पीजी कॉलेज आनंद नगर से हुई तथा परास्नातक की शिक्षा 1999 तथा एलएलबी की शिक्षा 2002 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की उनके इस सफलता पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट फरेंदा अरविंद मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष /जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रेम सिंह एडवोकेट, सुधाकर पाण्डेय, आरबी यादव प्रबंध समिति सलाहकार प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज, डॉक्टर किरण सिंह प्राचार्य बीएसएम पीजी कॉलेज, अशोक भारतीय समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।
Post a Comment