समूह की महिलाओं ने बच्चों में वितरित किया यूनिफॉर्म - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समूह की महिलाओं ने बच्चों में वितरित किया यूनिफॉर्म

 


 प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर कुर्थीया में ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

 विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर कुर्थीया में 186 बच्चों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने यूनिफॉर्म वितरित किया। ड्रेस पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान छा गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जावेद खान नई देख रेख में स्थानीय महिला समूह द्वारा यूनिफॉर्म स्वयं सील कर 106 बालक व 80 बालिकाओं में ड्रेस वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक जावेद खान ने बताया कि शासन के मंशानुसार प्रत्येक छात्र को दो दो सेट ड्रेस वैष्णव स्वयं सहायता समूह द्वारा नाप लेकर मानक आनुसार सिलाई कर वितरित  किया है। प्रधानाध्यापक ने ये भी सूचित किया कि विद्यालय में नामांकित छात्रों को राशन वितरित कर दिया है तथा मध्यान्ह योजना का परिवर्तन लागत की धन शासनादेश के अनुसार भेज दिया गया है l इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुहम्मद जावेद खान, अनिल पांडेय, सलीमुन्निसा,

शिक्षक प्रवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रतिभा, रेनु श्रीवास्तव, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.