फरेन्दा थाने पर आगामी त्योहार बारावफात के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
जनपद महराजगंज के फरेंदा थाने पर आयोजित किया गया। पीस कमेटी की बैठक आगामी त्योहार बारावफात के मद्देनजर फरेंदा कोतवाली में पीस कमेटी के बैठक में कोतवाल धनवीर सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार की खलल न हो, इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग त्योहार को शांति पूर्वक से मनाएं। इस दौरान कोतवाल धनवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर आरके सिंह,सब इंस्पेक्टर प्रह्लाद पांडेय, ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ओमप्रकाश चौबे दिनेश यादव सय्यद पहलवान मौजूद रहे।



















Post a Comment