वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलाद घाट के पिकेट के समीप दो बच्चे लावारिस हालत में मिले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलाद घाट के पिकेट के समीप दो बच्चे लावारिस हालत में मिले

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/                          

  वाराणसी- थाना आदमपुर अन्तर्गत प्रह्लादघाट पिकेट के समीप दो बच्चे लावारिस हालत में मिले, जिस में एक लड़का व लड़की है रोते बिलखते रोड से आ रहे थे कि अचानक नज़र पिकेट के सिपाही सुनील पाल की पड़ी उन्होंने दोनों बच्चों को प्रह्लादघाट पिकेट पर लाकर नास्ता खिलाकर बैठाया है, जो भी व्यक्ति इन बच्चों को पहचान रहे हैं वो आदमपुर चौकी प्रभारी प्रमोद यादव से इस मोबाइल नं 9140503762 पर संपर्क कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.