वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलाद घाट के पिकेट के समीप दो बच्चे लावारिस हालत में मिले
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/
वाराणसी- थाना आदमपुर अन्तर्गत प्रह्लादघाट पिकेट के समीप दो बच्चे लावारिस हालत में मिले, जिस में एक लड़का व लड़की है रोते बिलखते रोड से आ रहे थे कि अचानक नज़र पिकेट के सिपाही सुनील पाल की पड़ी उन्होंने दोनों बच्चों को प्रह्लादघाट पिकेट पर लाकर नास्ता खिलाकर बैठाया है, जो भी व्यक्ति इन बच्चों को पहचान रहे हैं वो आदमपुर चौकी प्रभारी प्रमोद यादव से इस मोबाइल नं 9140503762 पर संपर्क कर सकते हैं ।



















Post a Comment