पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवप्रसाद चौधरी ने माता जी के पट खोल कर किया पूजा अर्चना
लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवप्रसाद चौधरी व विनोद साहनी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाकर माता दुर्गा जी का पट खोल कर पूजा अर्चना किया और कोरोना संकट को देखते हुए इस दौरान शासन द्वारा जारी गाइड लाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर भी कराया जा रहा है इस दौरान प्रबंधक निर्देशक शिवराम तिवारी ने बताया कि कोरोना संकट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य गेट पर सैनिटाइजर करवाया जा रहा है, पंडाल में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मां के दर्शन के लिए अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, पूजा अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है साथ ही मास्क की अनिवार्यता पर पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है, इस दौरान राजू साहनी, कन्हैया लाल कनौजिया, किशोर मास्टर, रविंद्र चौधरी, जसवीर चौधरी, श्रीकांत चौधरी, नीरज जयसवाल, बेचन राजभर, विशाल चौधरी व तहसील प्रभारी फरेंदा बृजेश चौधरी और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Post a Comment