विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ चरका के पंचायत भवन में पंद्रह दिनों से रहने को विवश है 70 वर्षीय वृद्ध महिला
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ चरका में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पंचायत भवन में अपना गुजर बसर करने को मजबूर है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश में बैजनाथपुर उर्फ चरका में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की छप्पर का मकान गिर गया था, जिससे यह मजबूर हो कर गांव में स्थित पंचायत भवन में लगभग 15 दिनों से रह रही है।
वृद्धा का नाम मुल्हुरा पत्नी स्व0 लखराज है। इनके पास कोई भी संतान नहीं है। सूत्रों का कहना है कि वैसे तो उक्त ग्राम पंचायत में कई और ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके पास रहने को छत नही है। पूरा परिवार फूस के मकान में जीवन यापन कर रहा और बारिश आने पर वह परिवार बैठ कर किसी तरह रात बिताने को विवश हो जाता है।
ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान और सम्बंधित अधिकारी इन गरीब लोगों का सुधि लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गरीबों के लिए आवास की उम्मीद भी थी परन्तु अब तो आवास सूची से गरीब परिवार के लोगों का नाम ही उड़ा दिया गया है।
Post a Comment