बीती रात दो दुकानों में चोरों ने हाथ किया साफ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बीती रात दो दुकानों में चोरों ने हाथ किया साफ

 


 मोबाइल शाप पर जांच पड़ताल करती फरेंदा पुलिस

तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

फरेंदा शनिवार की रात दो दुकानों में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के मुताबिक फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपरा विशंभर पुर चौराहे पर दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखा सारा सामान चुरा ले गए, दो दुकानों में एक मोबाइल शॉप की है दूसरी दुकान पत्तल गिलास की है। मोबाइल शॉप दुकान के स्वामी रोहित यादव पुत्र शैलेंद्र यादव निवासी पोखर भिंडा थाना फरेंदा ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया था 11 अक्टूबर की सुबह आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है, जिसने 11 पीस आईटेल मोबाइल a30, सैमसंग मोबाइल 230, पावर बैंक माइक्रोमैक्स लैपटॉप 500 जील हाईडिस्क 5 पीस ब्लूटूथ स्पीकर, 20 मेमोरी कार्ड 8 जीवी , दो बंडल तार, 2 दो पीस चार्जर, पांच पीस इमरजेंसी लाइट, दो पीस साउंड और ₹12000 नगद रुपए चोरी हो गये। कुल सामान कि कीमत लगभग 50 हजार रुपए और नगद 12000 कुल 62000 रुपए चोरी कर लिया गया है।बगल में पत्तल गिलास दूसरी दुकान में रखा 7000 रू नगद चोरी कर लिया गया है, जिसमें तीन हजार सिक्का तथा चार हजार रुपए नोट सामिल था। घटना की सूचना दोनों दुकान स्वामियों ने फरेंदा कोतवाली में तहरीर दी है । पत्तल का दुकानदार संजय ने बताया कि यह चोरी की दूसरी घटना है ।

इस संबंध में कोतवाल फरेंदा धनवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों तहरीर मिल गई है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.