पीपीगंज थाना क्षेत्र के घोलहवा घाट पर बॉक्स में रखा शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
गोरखपुर से गिरिजा शंकर पांडेय की रिपोर्ट /
पीपीगंज थाना क्षेत्र के घोलहवा के गायघाट में झाड़ी में एक टीन के बॉक्स में रखा महिला का शव मिला है। हत्या कर शव को ठिकाने लगाये जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मिली
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह घोलहवा के गायघाट में बॉक्स में लगभग 35 वर्ष की अज्ञात महिला का शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो भारी संख्या में भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के करीब एक किलोमीटर तक कोई गांव नहीं है।
ग्रामीणों के डायल 112 पर सूचना देने के बाद मौके पर चिलुआताल इंस्पेक्टर नीरज राय सहित अन्य पुलिस बब पहुंच गई लेकिन पुलिस काफी देर तक थाना क्षेत्र की पुष्टि करने में उलझी रही। बाद में घटनास्थल गायघाट पीपीगंज थाना की पुष्टि हुई। पुलिस छानबीन कर रही है।
Post a Comment