आलमाइटी के छात्र एवं छात्रा का जे. ई. ई. संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक में चयन
बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज बृजमनगंज की छात्रा निवेदिता सिंह और छात्र रिषभ सिंह, इन दोनो का चयन जे. ई. ई. संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक में हुआ है।
कोरोना वायरस तथा लॉकडाउन से जहां जनसामान्य इस महामारी के खत्म होने की प्रतीक्षा कर रहे थे तब अपने गुरूओं के आशीर्वाद और विद्यालय की परम्परा का निर्वहन करते हुए इन दो होनहारों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी मंजिल को हासिल किया। जे. ई. ई. संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉललीटेक्निक में निवेदिता सिंह पुत्री दयाशंकर सिंह ने 400 अंकों में 291 अंक प्राप्त कर ओवर ऑल 590 रैंक तथा रिषभ सिंह पुत्र देवेश्वर सिंह ने ओवर ऑल 1495 रैंक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने चयनित छात्र-छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि सफलता खुद चलकर नही आती हमें उस तक चलना पड़ता है। यह दोनों छात्र-छात्रा की मेहनत विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को लगन से पढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया,दुर्गेश यादव, शबी अहमद, मो०फारूक सिद्दीकी, अशोक कुमार , अंगद प्रसाद,बिजय कशौधन, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश कुमार मिश्र,दीपक शर्मा, आराधना गिरि, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी ।
Post a Comment