लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 95 लोगों का किया गया कोरोना जांच, एक मिला पांजिटिव
लक्ष्मीपुर,मोहनापुर/महराजगंज़/
जनपल महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार के दिशा निर्देशन पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय के नेतृत्व में गुरूवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 120 लोगों का रजिट्रेशन हुआ। आरटीपीसीआर और एंटीजन विधि से 95 लोगों का कोरोना जांच हुआ।
95 लोगों मे एक ही कोरोना पाॅजिटिव पाया गया, इस मौके पर एलटी राजेश शर्मा, एलटी विनय पाण्डेय, सीएचवो रवि राय,एलए सुनील गुप्ता, डाक्टर अरूण कुमार गुप्ता, डाक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर जीसान हाशमी,प्रभु, अजय,महेश,सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहें।
Post a Comment