निषाद परिवार का एक होनहार बेटा को दरिंदों ने उस को उतारा मौत के घाट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निषाद परिवार का एक होनहार बेटा को दरिंदों ने उस को उतारा मौत के घाट

 


मऊ:- योगी के जंगलराज में फिर एक पुलिस प्रशासन को दी गई चुनौती मऊ जनपद के मीरपुर रहीमाबाद ग्राम सभा मैं निषाद परिवार का एक होनहार बेटा को दरिंदों ने मौत के घाट और नदी में फेंक दिया मैं जनपद के आला अधिकारियों से पूरे गांव वाले  निवेदन कर रहे है कि  उस गरीब परिवार को न्याय मिले अपराधी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हो और उस परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए सरकार की तरफ से जो बहुत गरीब परिवार का बेटा था दुख इस बात का है कि वह लड़का गोरखपुर पॉलिटेक्निक में पढ़ने में भी होना हार था आज 1 अक्टूबर को उसकी परीक्षा, और अपने परीक्षा के ही दिन वो होनहार लड़का इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। इस घटना से पूरे परिवार में शोक में डूबा है, और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.