हाथरस व बलरामपुर में हुई घटनाओं पर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हाथरस व बलरामपुर में हुई घटनाओं पर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

 


मऊ:- मऊ जनपद के मोहम्दाबाद गोहना ब्लॉक के रामनगर मोड़ पर बृहस्पतिवार वार को देर शाम में हथराश व बलरामपुर के दुष्कर्म पीड़ित के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए कैंडल मार्च निकाले , इस दौरान युवाओं ने सरकार पे जम के आक्रोश ब्यक्त किये , और दोषियों को फाँसी की सजा की मांग किये , सुनील कुमार गौतम बोले कि मनीषा वाल्मिकी के दोषियों को सिर्फ और सिर्फ फाँसी की ही सजा होनी चाहिये, जय भीम कुमार बोले कि इस सरकार में हमारी बहन - बेटियां सुरक्षित नही है, रमेश चंद्र राजभर बोले कि ये सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है, इस सरकार में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है, ये सरकार  दलितों के हित में बिल्कुल भी नही काम कर रही है, तथा सिंटू सिंह ने बोला कि अगर ये सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई नही की अगर दोषियों को फाँसी की सजा नही हुई तो हम युवाये एक होकर रोड़ पर आयेंगे और इस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे , कैंडल मार्च निकलने में मुख्य रूप से कमलकिशोर, डॉ अवनीश , हरिकेश कुमार अंकित कुमार अमित कुमार, रामप्रवेश, व प्रभुनाथ आदि लोग अपने श्राद्ध सुमन अर्पित किये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.