खोदावंदपुर पुलिस ने 72 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक पल्सर बाइक भी किया जब्त
चन्दन शर्मा की रिपोट
बेगूसराय( बिहार) खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप से एक बाइक पर सवार दो युवकों को 72 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों युवक अवैध विदेशी शराब के धंधेबाज बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांंजहांपुुुर गांव निवासी राम खेलावन महतो का पुत्र ललित कुमार एवं उसी गांव के रामचन्द्र सहनी का पुत्र मनोज कुमार के रुप में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों से दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप दो कार्टून में रखा 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. तथा दोनों युुवकों को एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब में 180 एमएल का 48 बोतल एवं 750 एमएल का 24 बोतल कुल 72 बोतल शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों युुवकों को न्यायिक अभिरक्षा में शुक्रवार को भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
Post a Comment