पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकंहरिया में बिना अनुमति हॉर्न बजाने से रोकने पर दबंगो ने चौकीदार को पीटा
जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा चौकीदार
पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया में दो पक्ष हार्न बजाने को लेकर आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी राजेन्द्र चौधरी द्वारा उप जिलाधिकारी नौतनवां से अनुमति लेकर अपने घर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया है। जबकि उसके घर के बगल में ही जवाहिर चौधरी के भतीजे विशाल व विकास द्वारा भी अपने घर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया है। पुरंदरपुर पुलिस के मुताबिक विशाल चौधरी के घर पर स्थापित प्रतिमा बिना अनुमति के रखी गई है। जिसे लेकर पुलिस की ओर से बार - बार कार्रवाई करने की केवल चेतावनी दी जाती रही। जिसे लेकर लोगों का शक था कि राजेन्द्र चौधरी के पिता जनार्दन चौधरी ( जो कि गांव के चौकीदार भी हैं ) ही अनुमति न होने व हार्न चलाने की सूचना पुलिस को देते हैं। इसी क्रम में शनिवार की रात गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर विशाल चौधरी के घर पर चल रहे हार्न को बंद करा कर चले गए। वहीं पुलिस के पीठ पीछे ही हार्न बंद कराने के विरोध में कुछ लोगों द्वारा चौकीदार जनार्दन चौधरी को गाली दिया जाने लगा। जिसके विरोध पर लोगों ने चौकीदार को पीट कर लहू-लुहान कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर करीब आधे घंटे तक ईंट-पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों से जनार्दन अकाली विन्दू सुभावती जवाहिर सुमन विशाल राजेन्द्र विकास समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चौकीदार जनार्दन चौधरी तथा सुभावती की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस संबंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा गया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी। वहीं बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित करने के मामले में कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किए जाने की बात कही गई।
Post a Comment