आम आदमी पार्टी ने मनायी गाँधी और शास्त्री की जयन्ती
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
विधानसभा नौतनवां के अड्डा बाजार में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े ही सादगी से मनाया गया l आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी गुड्डू ठाकुर ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और प्रदेश की जो क़ानून व्यवस्था इस समय है वह बहुत ही भयावह है, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। आज अराजकता चरम पर है बहू बेटियों की स्मिता को तार तार किया जा रहा है, हमारी पार्टी हाथरस, बलरामपुर जैसे काण्ड की कड़ी निन्दा करती है l इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी युवा विग अनवर अन्सारी अशोक रौनियार सोनू शर्मा महेन्द्र सिंह कृष्ण कुमार मद्धेशिया मनीष, आदि लोग उपस्थित रहे l
Post a Comment