हाथरस कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला जताया विरोध - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हाथरस कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला जताया विरोध

 

कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने मनीषा के हत्यारो को फांसी देने का किया मांग

जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज


महराजगंज

 हाथरस कांड के विरोध में सतगुरु मुजुरी चौराहे पर भारी संख्या में युवाओं को आक्रोशित देखा गया। लोगों ने मनीषा हत्यारो को फांसी देने के लिए मांग किया। और युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। कैंडल मार्च मुजुरी भारत पेट्रोलियम से शुरू होकर भीमराव अम्बेडकर पार्क पर गई जहां पर प्रदर्शन के बाद समाप्त हो गई। इस दौरान हाथरस घटना को लेकर मुजरी क्षेत्र के युवाओं में काफी आक्रोशित दिखे। 


प्रर्दशन में शामिल युवाओं ने दोषियों की फांसी की सजा दिए जाने की मांग सरकार से किया ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। युवाओं ने कहा कि इसको कृत्य के विरुद्ध देशभर के युवाओं में उबाल है। परिवार के अनुमति के बिना पीड़िता के शव को जला दिया गया जो कि सरासर गलत है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ।सपा के वरिष्ठ नेता लालू यादव ने कहा कि मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जारी रहेगा। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम अपने समर्थकों के साथ आगे उग्र आंदोलन करेंगे । इस मौके पर जितेन्द्र यादव, सतीश चौहान, अरविंद कुमार, सोनू चौहान, बृजमोहन शर्मा, अशोक, कमलेश,समिम अंसारी, संतोष चौहान,संदीप यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.