वाराणसी के चंद्रा चौराहा रोड छति ग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के चंद्रा चौराहा रोड छति ग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील

 


 लोगों के आवागमन में हो रही हैं काफी परेशानियां

वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/

वाराणसी के  चंद्रा चौराहा रोड पूरी तरह से आधा किलो मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। राहगीरों को आने-जाने में हो रही हैं दिक्कत ,  लोग आए दिन  इस गड्ढे में गिर कर घायल होते रहते हैं   गड्ढे में पानी भरे होने के  कारण पता नहीं चलता । अगर इस रास्ते पर आना भी चाहते हैं राहगीर तो उसे दूसरे रूट पर कर दिया जाता है,   ताकि पता ना चल सके वाराणसी के बलुआ वीर बाबा चंद्रा चौराहा रोड जो पांडेपुर की तरफ जाती है इतना छतिग्रस्त है रोड कि यहां से गुजरने वाले हजारों लोग किसी तरह से इस सड़क को पार करते हैं कई लोग तो इस गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं  । क्षेत्र के दुकानदार और क्षेत्रीय लोग   कई बार पीडब्ल्यूडी को व जल संस्थान को  लिखित सूचना दे चुके हैं उसके बावजूद भी कई सालों से यह सड़क नहीं बनाई गई ,और ना ही इसकी मरम्मत की गई । अगर देखा जाए तो सड़क के निर्माण में  जबरदस्त भ्रष्टाचार व्याप्त है   क्या यही है अपना स्वच्छ काशी सुंदर काशी    कहीं विकास नहीं दिखाई दे रहा है  आज अधिकारी मस्त है   

 और जनता त्रस्त है  वाराणसी हो या अन्य जिले  सभी का यही हालात है   ना जाने कितने जिले  अपने किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं  और विकास से कोसों दूर है  ।

 विभागों में भ्रष्टाचार की वजह से

 अधिकारियों के  सर में जूं तक नहीं रेंग रही है।

 जिसका खामियाजा इस वक्त

 वाराणसी जिले की जनता भुगत रही है , कहीं कूड़े का अंबार

 तो कहीं सीवर ओवर फ्लो से लोग परेशान।

 अगर माना जाए  तो वाराणसी की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं।   

 वाराणसी की सड़कें   अपने किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं।

 आखिर कब होगा उनका उद्धार

 सड़कों का इन गलियों का इन नालों का  ओवर फ्लो सीवरों का आखिर कब तक यहां की जनता छोटी-छोटी समस्याओं से  जूझती रहेगी

 कब होगा इन सड़कों के समस्याओं का निदान। यहां के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब इस समस्या से निजात दिलाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.