वाराणसी के पुलिस लाईन ग्राउंड में स्मृति दिवस व झण्डा दिवस मनाया गया
वाराणसी से जमील अख्तर की रिपोर्ट/
वाराणसी के पुलिस लाईन में स्मृति ग्राउंड में आज 21अक्टूबर को सुबह आठ बजे स्मृति दिवस व पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया, ये स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद मे मनाया जाता है जो अपनी ड्यूटी बड़ी निष्ठा के साथ करते हुए शहीद हो जाते हैं, उनको याद करते हुए आज ऐ.डी.जी जोन व जिले के आला अधिकारी व कमर्चारियों ने उनको श्रदांजलि व पुष्प चढाकर उनको याद किया।
Post a Comment