एसएसबी जवान ने किया खुदखुशी, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, मौत
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुन्ठपुर उर्फ बोदरवार निवासी एसएसबी जवान अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार यादव 34वीं बटालियन एसएसबी का जवान था। उसकी वर्तमान तैनाती बेस्ट बंगाल के अलीनगर में था। वह19 अक्टूबर 2020 सोमवार को देर शाम अपने घर आया था, मृतक के पिता अनिरुद्ध यादव ने बताया कि सुनील कुमार यादव जब से घर आया तो एकदम एकांत और गुमसुम अकेले इधर उधर बैठा रहता था।
उससे एकांत और शांत में बैठने का कारण परिवार के लोगों ने जानने की कोशिश कई बार किया लेकिन वह कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। मंगलवार की रात में सभी परिवार के लोग भोजन करके अपने अपने कमरे में सोने चले गये। सुनील भी अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह लगभग 5.30 बजे वह अपने कमरे से निकल कर बगल में स्थित एक खाली कमरे में दरवाजा बंद कर छत की कुन्डी में रस्सी लगाकर झूल गया।
शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोडक़र आनन फानन में फंदे से उतारकर इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी ले गये। जहां सुनील यादव की सांंसे चल रहा था। डाक्टरों ने आक्सीजन लगा कर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
परिजन पीपीगंज पहुंचे ही थे कि मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर वापस रतनपुर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी परसामलिक थाने पर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक सुनील कुमार यादव शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। एक लडक़ा और एक लडक़ी बडी लडक़ी की उम्र ढाई साल और लडक़ा एक वर्ष का है। थाना प्रभारी परसामलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Post a Comment