कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवां चौराहे पर नेपाली मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
* मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 65 बोरी नेपाली मटर किया बरामद
बहदुरी बाजार से गणेश यादव के साथ वसीम खान की संयुक्त रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई पुलिस ने छापेमारी कर 65 बोरी नेपाली मटर बरामद किया, मौके से एक अभियुक्त शहमद अली पुत्र वाजिद अली उम्र 21 वर्ष निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा चौराहे के पास से कोल्हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ा जिसके कब्जे से 65 बोरी नेपाली मटर को बरामद कर अपने कब्जे में लिया और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। उक्त बरामदगी में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान के साथ कांस्टेबल सुनील कुमार यादव ,कांस्टेबल गिरिजेश यादव, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह शामिल रही। इस बाबत थानाध्यक्ष कोल्हुई द्वारा बताया गया कि पकड़े गए मटर व व्यक्ति के विरुद्ध कस्टम अधिनियम की धारा 3/11 के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment