निराला हाईस्कूल विशम्भरपुर मुडिली में सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया शिक्षण कार्य
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
लक्ष्मीपुर विकासखंड के अंतर्गत निराला हाईस्कूल विशम्भरपुर मुडिली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नौ एवं दस के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया और साथ ही क्लास में जो भी छात्र एवं छात्राएं बैठे थे उनका हाथ सैनिटाइजर किया गया । निराला हाईस्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव ने बताया कि सभी छात्र एवं छात्राओं मास्क लगाकर और अपने हाथ सैनिटाइजर व परिचय पत्र एवं पानी की बोतल साथ लाये और विद्यालय के मुख्य गेट पर छात्र एवं छात्राएं अपने शारीरिक तापमान की जांच कराने के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोने के बाद ही कक्षा में प्रवेश करेंगे और शिक्षण कार्य के समय विद्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी l
Post a Comment