महराजगंज़ जनपद के अंग्रेजों के जमाने में श्रृजित व नृमित पुल ध्वस्त हो गया था, जो लंबे अरसे बाद श्रीनगर पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के अंग्रेजों के जमाने में श्रृजित व नृमित पुल ध्वस्त हो गया था, जो लंबे अरसे बाद श्रीनगर पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष

 


 ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया ज्ञापित

बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

लक्ष्मीपुर- फरेन्दा दो ब्लाक क्षेत्र मे स्थित जनपद का बहुप्रतिक्षित श्रीनगर पुल का चार वर्ष के विभिन्न चरणों में चले जनआन्दोलन को आखिरकार परिणाम मिल गया| हाल ही में शासन ने उक्त पुल के लिए एक करोड नौ लाख रूपये लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त कर दिया । मझार क्षेत्र के गांधीवादी समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी के नेतृत्व में दो चरणों में 20 दिन आंदोलन चला। अधिकारियों  से कोरा आश्वासन मिला। पिछले वर्ष प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित एक प्रतिनिधि मंडल ने श्रीनगर पुल के लिए मांग पत्र सौपा। जिसके संदर्भ में उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। आखिरकार जन आंदोलन की मांग को सफलता मिला। रविवार को श्रीनगर पुल के पास स्थित राम जानकी मंदिर पर बैठक कर श्रीनगर पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया । अपने सम्बोधन में वक्ताओं में जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी, समाजसेवी रविन्द्र जैन, जिला पंचायत सदस्य जुगानी जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत राम प्यारे प्रसाद, राजू मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, रामकेवल आदि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बहुप्रतिक्षित श्रीनगर पुल बनने से क्षेत्र का विकास के साथ- साथ आवागमन सुचारू रूप से संचालित होगा। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र आर्य उर्फ कवि ने किया। इस दौरान रामकेवल निषाद, सुबास चौरसिया, अजय, रमेश साहनी, क्रांति सहानी, रिजवान, सचिन पासवान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.