महराजगंज़ जनपद के फरेंदा विधानखसभा क्षेत्र में समाजवादी पाखर्टी के नीतियों की अलख जगा रहे चौपाल लगाकर अमित चौब
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में समाजवादी पार्टी के नीतियों को चौपाल लगाकर एक सच्चा समाजवादी पार्टी का सिपाही जनता को प्रत्येक दिन कहीं न कहीं समझा रहा है ।जिससे सपा के कार्यकर्ताओं में आने वाले विधानसभा के चुनाव में एक नया जोश दिखाई दे रहा है । यह समाजवादी पार्टी सिपाही कोई और नहीं बल्कि युवाओं का युवा नेता अमित चौबे है ।
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता भले ही किसी निर्वाचित पद पर नहीं है । लेकिन भाजपा सरकार में फरेंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता के हक व न्याय के लिए बिपक्ष की भूमिका अमित चौबे निभा रहे हैं । इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के द्वारा चलाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के बीच में चौपाल लगाकर समझाया जा रहा है । रविवार को दिन में सोनौली में चौपाल लगाकर जनता को समझाते हुए कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार बेरोजगार युवा को एक तरफ नोकरी देती थी । लेकिन किन्हीं कारणों से संचित लोगों को बेरोजगार भत्ता भी देती थी । चौबे ने चौपाल में समाजवादी पेंशन पर समाजवादी पार्टी के नीतियों को समझाते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव समाजवादी पेंशन गांव के प्रत्येक गरीब परिवार को 500 सौ रुपए प्रति मांह बिना खसरा खतौनी लगाए देते थे । जो एक वर्ष में 6000 रूपए प्रति गरीब परिवार के लोगों को मिल जाता था । वहीं वर्तमान सरकार किसानों का खसरा खतौनी लगाकर साल भर 6000 हजार किसानों को दे रही है । अपराध रोकने के लिए समाज वादी पार्टी की सरकार ने 100नंबर पुलिस की ब्यवसथा पूरे प्रदेश में दिया । गांव के गरीब परिवार को बीमारी का इलाज कराने के लिए एम्बूलेंस दिया । जिससे किसी परिवार को समस्या पैदा न हो समाजवादी पार्टी की प्रदेश भर के गरीब छात्रों को लैपटॉप दिया । समझाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सारी योजनाएं गरीबों के चालू कर दिया जाएगा ।
Post a Comment