नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने 2 अक्टूबर के दिन की शुरुआत नौतनवा नगर पालिका में झंडारोहण व गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ की शुरुआत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने 2 अक्टूबर के दिन की शुरुआत नौतनवा नगर पालिका में झंडारोहण व गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ की शुरुआत

 



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवा महराजगंज।


 इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने गांधी जी के विचारों को बताते हुए कहा कि "आज राष्ट्रपिता गांधी जी हमारे बीच नही है परन्तु आज भी उनके विचार "अहिंसा परमोधर्म, आमजन में काफी महत्व रखता है।

          

अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि "राष्ट्रपिता बापू जी आज भी हमारे लिए व हमारे देश के करोड़ो युवाओं के लिए प्रासंगिक व प्रेरणा श्रोत है।


इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,अमित कुमार,अनिल पटवा, सुनील जाय0, संजय मौर्या, अशोक कुमार, अनिल मद्धेशिया, प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0,राजेश ब्वाएड, धीरेन्द्र सागर,राजकुमार गौड़,अनुज राय,सत्यप्रकाश, गोविन्द प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.