वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के लंका डाफी टोल प्लाजा के समीप ट्रक के चपेट में आने से महिला की मौत
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत लंका डाफी टोल प्लाजा के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान दुर्गावती पत्नी श्रीराम निवासी धोबिही थाना अदलहाट के रूप में हुई। मिली
जानकारी के मुताबिक पति श्रीराम लल्ली के साथ वह तीन दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल अस्पताल अखरी बाईपास इंद्रानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने के बाद वह बाइक से अपने मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धोबिही वापस जा रही थी। तभी ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची लंका पुलिस ने ट्रक को मय चालक हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी लंका ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और ट्रक चालक सहित हिरासत में लिया गया।
Post a Comment