जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर को अरुण कुमार पाण्डेय के रूप में मिला नया प्रधानाचार्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर को अरुण कुमार पाण्डेय के रूप में मिला नया प्रधानाचार्य

 


पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट/

 जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर में तैनात वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार पाण्डेय को जनता इण्टर कालेज को प्रधानचार्य  बनाया गया। प्रधानाचार्य बनने पर समस्त अध्यापकों ने  बधाई दी गई। उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत  किया गया ।

 जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर में आज सातवें प्रधानाचार्य के रूप में अरुण कुमार पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह में नवागत प्रधानचार्य द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा विद्यालय को घर बच्चे व स्टाप को परिवार मानते हुए आगे ले जाने का कार्य करूँगा। शिक्षा,नीति,का परिणाम हमेशा सकारात्म सोच के साथ ईमानदारी पूर्वक निभाउंगा। उन्होंने आगे यह भी बताया पद बड़ा नहीं बल्कि सोच बड़ा होना चाहिए, मेरे दिल में मेरे वरिष्ठ अध्यापक गण व पूर्व प्रधानचार्य मेरे अभिभावक हमेशा मेरे आदरणीय रहेंगे, मैं हमेशा इन वरिष्ठ अध्यापकों का सम्मान करता रहूंगा।उन्होंने यह भी बताया कि बिद्यालय के बेहतर विकास  के लिए उन्हें चाहे जिले से लेकर लखनऊ व दिल्ली तक लड़ाई लड़ना पड़ेगा वे लड़ेंगे।अभी मेरे दिल के सपने पूरे नहीं हुए हैं।सपने तब पूरे होंगे कार्यक्रम में शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, एल बी एस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एंव जिला महामंत्री विजय प्रताप सिंह केशव चौबे पुरूषोतम सिंह, गोमती प्रसाद, सुरज कुमार शुक्ला, विजय शंकर पांडेय समेत सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.