पुरन्दरपुर थाना पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 


 * समाधान दिवस में आये तीन मामले, निस्तारण के लिए टीम बनाकर भेजा गया। 

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरन्दरपुर - माह के दूसरे शनिवार को थाने पर समाधान दिवस लगाया गया जिसमें तीन मामले आये जिसके निस्तारण के लिये टीम बनाकर भेजा गया।

     शनिवार को थाने पर समाधान दिवस में नौतनवां तहसील दार अशोक कुमार गुप्ता पहुचें समाधान दिवस पर राजस्व के दो एवू पुलिस का एक मामला आया, जिसके निस्तारण के लिये टीम गठित करके भेजा गया। समाधान दिवस पर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद, एस आई रोहित सिंह,कानूनगो , हल्का  लेखपाल चकबन्दी लेखपाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.