लापरवाही:- समरधीरा चकबंदी कार्यालय में सहायक चकबंदी अधिकारी भूल गए कोरोना पाज़िटिव के आठ मरीज मिले हैं समरधीरा में- फिर भी कार्यालय पर नहीं करवा रहे शोसल डिस्टेंस का पालन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लापरवाही:- समरधीरा चकबंदी कार्यालय में सहायक चकबंदी अधिकारी भूल गए कोरोना पाज़िटिव के आठ मरीज मिले हैं समरधीरा में- फिर भी कार्यालय पर नहीं करवा रहे शोसल डिस्टेंस का पालन

 



 दूसरों को कर रहे सतर्क, लेकिन अधिकारी खुद उड़ाते हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

विकास खण्ड  लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत समरधीरा में वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन और सोशल डिस्टनसिंग की व्यवस्था लागू की है। जिम्मेदार अधिकारी इसके लिए दूसरों को तो नसीहत दे रहे हैं। लेकिन खुद सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सहायक चकबंदी कार्यलय समरधीरा में दिखाई दिया। यहां सामाजिक दूरी का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया। बताते चलें कि दिनांक 3 अक्टूबर को 5 कोरोना पॉजिटिव व 5 अक्टूबर को 3 कोरोना पॉजिटिव प्राथमिक विद्यालय समरधीरा में लगे जाँच के दौरान मिले। जिससे गाँव समरधीरा मे चिंता का विषय बन गया। वहीं सहायक चकबंदी कार्यलय में भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जो अब स्वस्थ हो गए। उसके बावजूद सहायक चकबंदी कार्यलय समरधीरा के अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.