जगदलपुर विधायक/संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 24 पंचायतों में देवगुडी निर्माण हेतु प्रदान की प्रथम किस्त की राशि
छत्तीसगढ जगदलपुर से विरेन्द्र नाथ
बस्तर दशहरा एवं विजय दशमी के शुभ अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 24 पंचायतों में देवगुडी निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत 1-1 लाख की राशि में से प्रथम किस्त की राशि का 40 हजार रुपए आज पंचायतों के सरपंचों उप सरपंच तथा ग्राम पुजारियों को प्रदान किया
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच तथा सिरहा गुनिया एवं पुजारी पटेलों को संबोधित करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के समय में विपरीत परिस्थितियों में भी बस्तर की संस्कृति एवं सभ्यता के संवर्धन हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कृत संकल्पित हैं तथा यहां की आदिवासी संस्कृति के प्रमुख केंद्र ग्राम देवगुडी के जीर्णोद्धार हेतु एक एक लाख रुपए स्वीकृत किया गया है जिसमें से प्रथम किस्त की राशि 40 हजार आज प्रदान किया जा रहा है जैसे ही आप कार्य आरंभ कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करते हैं दूसरी किस्त की राशि भी तत्काल प्रदान कर दिया जाएगा हमारी सरकार प्रतिबद्ध है बस्तर की संस्कृति और सभ्यता के संवर्धन हेतु और इस हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं
इस अवसर पर विधायक कार्यालय में कोरोनावायरस महामारी के कारण संक्षिप्त कार्यक्रम में जगदलपुर नगरनार ब्लाक अध्यक्ष लैखन बघेल,जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, नगरनार सरपंच विरेन्द्र साहनी,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, विजय नाग सहित क्षेत्र के सरपंच उप सरपंच पंच एवं सिरहा गुनिया पुजारी पटेल उपस्थित रहे।
Post a Comment