शेरे पूर्वांचल पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह का मना चौथी पुण्यतिथि - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शेरे पूर्वांचल पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह का मना चौथी पुण्यतिथि

 


राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस सुप्रिया श्रीनेत समेत अन्य लोगों ने पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि

रिजनल प्रभारी गोरखपुर,नसीम खान/

 महराजगंज 4 अक्टूबर रविवार को शेरे पूर्वांचल पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह के नाम से जाने जाने वाले महराजगंज धरती के लाल पूर्व सांसद स्वर्गीय  हर्षवर्धन सिंह के पैतृक निवास स्थान फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल जोगिया बारी में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेश पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा कि पिता जी आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनके किए गए कार्य और उनकी आवाज आज भी जनता के बीच जिन्दा व लोकप्रिय है, जिनकी पुण्य तिथि हर वर्ष के 4 अक्टूबर को पैतृक निवास जंगल जोगिया बारी में श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह के करीबी माने जाने वाले रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि सांसद जी के साथ मैं रहा उन्होंने हमें रोजी-रोटी का आधार दिया जिसके लिए मैं पूर्व सांसद जी का आजीवन रिड़ी हूं, इस लिए कि उन्होंने हमें अपने लिस्ट में एक नंबर पर जगह दिया इसी लिए मैं उनके सुपुत्री सुप्रीया श्रीनेत राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी जो भी निर्देश दिए जाएंगे वह मैं सदा के लिए मानने के लिए मेरा पूरा परिवार कटिबद्ध है।

इस दौरान जयवर्धन सिंह, आनंद वर्धन सिंह, पूर्व विधायक श्रीपत आजाद, डॉ0 सनाउल्लाह खान, डॉ0नसीम खान, सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रेम सिंह एडवोकेट, विजय सिंह एडवोकेट, रामप्यारे प्रसाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/प्रबंधक नवप्रभात फिलिंग स्टेशन आनंदनगर, परमात्मा विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा महराजगंज, रामप्रताप यादव, संतराज यादव ग्राम प्रधान त्रियूगी यादव समेत अन्य बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.