विधानसभा फरेंदा क्षेत्र धानी की बेटी अंजली गुप्ता का हुआ नीट 2020 में चयन, क्षेत्र का बढ़ाया मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विधानसभा फरेंदा क्षेत्र धानी की बेटी अंजली गुप्ता का हुआ नीट 2020 में चयन, क्षेत्र का बढ़ाया मान

 


तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 फरेन्दा तहसील क्षेत्र के धानी की अंजली गुप्ता पुत्री चन्द्रभान गुप्ता ने नीट 2020 की परिक्षा क्वालिफाइड कर क्षेत्र का नाम बढ़ाया। इनका आल इंडिया में 11293 रैंक मिला है और इन्होंने 720 नम्बर में 621 नम्बर प्राप्त किया है । वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंजली गुप्ता की लगन और मेहनत रंग लाई जिसमें वह नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। वहीं परिजनों सहित युवा नेता राहुल शर्मा, समाज सेवी संजय पाण्डेय ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, रविन्द्र बरनवाल, श्यामसुंदर अग्रहरि, ब्लाक प्रमुख महबूब आलम, अनिल कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, रामसहाय गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैै।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.