विधानसभा नौतनवां क्षेत्र लक्ष्मीपुर के अमन पाण्डेंय ने नीट परीक्षा 2020 में सफलता हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का नाम, लोगों ने दी बधाई
लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
जनपद महराजगंज़ विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत एकमा के रहने वाले निवासी अमन पाण्डेंय ने नीट परीक्षा 2020 में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सामान्य परिवार के अमन पांडेय के पिता राघवेन्द्र पांडेय अपना निजी व्यवसाय करते हैं। बेटे की सफलता की जानकारी देते हुए राघवेन्द्र पांडेय ने बताया कि अमन ने 720 में 561 अंक पाकर 41248वां रैंक हासिल किया। उन्होंने कहा कि अमन पाण्डेंय की सफलता उसके परिश्रम और विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। अमन पांडेय की सफलता पर नौतनवां के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सरदार गोल्डी सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, विनोद चौधरी, अश्वनी शर्मा, अवधेश पाण्डेंय, राजेश राय, मो० हसन खां, ताहिर अली, त्रिलोकी जायसवाल, राजेन्द्र चौधरी, सरदार मंटी सिंह आदि ने अमन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी हैं।
Post a Comment