Mau- जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जनपद स्तर पर लागू किये जाने हेतु अपने निर्देशो की बताया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Mau- जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जनपद स्तर पर लागू किये जाने हेतु अपने निर्देशो की बताया



आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा


गृह मंत्रालय भारत सरकार के अदेश दिनांक 29 अगस्त 2020 कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु दिशा निर्देश अनलाॅक-4 के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जनपद स्तर पर लागू किये जाने हेतु बताया कि
जनपद के समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान छात्रों एवं सामान्य शैक्षणिक कार्य हेतु 30 सितम्बर, 2020 तक बन्द रहेंगे।
आॅन लाइन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इन्हे प्रोत्साहित किया जायेगा।
उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पी0एच0डी0 शोधार्थियों तथा तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रोग्रामों जिनमें प्रयोगशाला सम्बन्धी कार्यो की आवश्यकता पड़ती हो से सम्बन्धित परा-स्नातक के छात्रों को अनुमति होगी किन्तु ऐसा कोविड-19 के दृष्टिगत परिस्थितियों केे मूल्यांकन के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा विभाग और गृह मंत्रालय के मध्य विचार विमर्श के उपरान्त ही होगा।
21 सितम्बर 2020 से समस्त सामाजिक/अकादमिक/खेल/मनोरंजन/साॅस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को अधिकतम 100 व्यक्ति शुरू करने की अनुमति होगी। जिनमें फेस माॅस्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन तथा थर्मल स्कैलिंग और हाथ धोने/सेनेटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
सिनेमा हाल, तरण ताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान बन्द रहेंगे।
पैसेन्जर ट्रेनों से आवागमन, घरेलू हवाई यात्राएं, विदेश में फसे हुए भारतीय नागरिकों का आगमन, विदेशी राष्ट्रिकों को निकालने से सम्बन्धित बन्दे भारत और एयर ट्रान्सफोर्ट द्वारा आवागमन की अनुमति जारी रहेगी।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से बताया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह रूग्णता अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी
आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना जरूरी यदि न हो तो वे लोग अपने घरों में ही रहेंगे।
कार्यालयों एवं कार्यस्थलों पर समस्त कर्मचारियों/कार्मिकों को संक्रमण से बचाव हेतु अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड जरूर कर लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब आटो रिक्सा एवं ई-रिक्सा के चालकों को नगर पालिका से परिचय पत्र बनवाने होगें जिसपर नाम, पता, फोटो, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, आदि अंकित रहेगा तथा 18 वर्ष से कम आयु के चालक यदि आटो एवं अन्य वाहन चलाते पकड़े गये तथा आटो एवं ई-रिक्सा चालक अपने सीट या अपने बगल मे किसी यात्रि को न बैठायें अन्यथा आटो एवं ई-रिक्सा को सीज करते हुए चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब सुबह 09ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सभी दुकाने खुलेंगी। वहीं सब्जी एवं फलों की दुकाने सुबह से दोपहर 02ः00 बजे तक तथा दोपहर 02ः00 बजे से छोला, फुल्की, चाट आदि की दुकाने रात्रि 08ः00 बजे तक खुलेंगी। प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10ः00 बजे से सोमवार प्रातः 05ः00 बजे तक पूर्व में जारी शासनादेश दिनांक 14 जुलाई 2020 के अनुसार व्यवस्था लागू रहेगी।
उन्होने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा 188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में अभियान चलाकर दो पहिया, आटो रिक्सा, ई-रिक्सा एवं चार पहिया वाहनों का जांच किया जायेगा जांच के दौरान यदि किसी वाहन के चालक एवं बैठे यात्रि तथा दो पाहिया वाहन पर पिछे बैठे हुए व्यक्ति यदि मास्क नहीं लगाया पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर ओमर द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी छोटे एवं बड़े दुकानदार मास्क एवं अपने हाथो में गलब्स अवश्य पहने बिना गलब्स पहने किसी को सामान न दें न खुद संक्रमित हो और न ही दुसरों को संक्रमित करें नियमों का पालन करें। देश प्रदेश को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0सचान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीश सिंह, उप कृषि निदेशक एस0पी0श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन मु0 तैयब पालकी, अपर जिला संख्याधिकारी रजनीश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.