नगर पंचायत फरेंदा रुदलापुर वार्ड नं 1 में,कोरोना पॉज़िटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत फरेंदा रुदलापुर वार्ड नं 1 में,कोरोना पॉज़िटिव


 16 वर्षीय युवक  की मौत * चिकित्साअधीक्षक बनकटी ने बताया मृतक करोना पाज़िटिव था

फरेंदा ब्यूरो प्रभारी/महराजगंज

 मंगलवार को नगर पंचायत आनन्द नगर के वार्ड नं 1 रुदला पुर निवासी सन्तोष कुमार के 16 वर्षीय पुत्र की विगत दिनों पहले फरेंदा कस्बे में स्थित स्टार हास्पिटल में मृतक युवक ने कोरोना की जांच कराया था जिसमें युवक का कोरोना बीमारी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिसकी  मंगलवार को मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक फरेंदा डॉ अंग्रेज सिंह ने बताया कि मृतक युवक कि करोना की जांच फरेंदा में स्थित स्टार हास्पिटल में हुआ था जिसका करोना रिपोर्ट पाज़िटिव आया था, उसकी मौत 1 सितंबर को हो गई है। दूसरी तरफ घटना कि सूचना पर मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल पहुंच कर परिवार वालों को ढांढस बंधाया तथा आर्थिक मदद कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस दौरान आशीष जायसवाल मिडिया प्रभारी कमलेश शर्मा स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक प्रतिनधि अरुन चतुर्वेदी सभासद इशरावती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.