BREAKING-NEWS: फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थित त्रिमुहानी पुल में गिरी हंटर जीप एक की मौत दो घायल
🔔 हंटर जीप में तीन लोग सवार थे एक की मौत दो तैर कर निकले बाहर
🔔 अरमान चला रहा था गाड़ी दो थे सवार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर नसीम खान के साथ तहसील ब्यूरो फरेंदा मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट
वृहस्पतिवार को शाम लगभग 5.30 बजे फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी धीरेन्द्र सिंह दुर्गेश सिंह हंटर जीप में सवार होकर महराजगंज की तरफ से अपने घर परसिया बुजुर्ग आ रहे थे कि अभी वे फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थित त्रिमोहानी नदी पुल पर पहुंचे ही थे कि तब तक हंटर जीप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए त्रिहोहानी नदी पुल में जा गिरी, हंटर जीप से दो लोग तैर कर नदी से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली वहीं गाड़ी चला रहे अरमान का अभी नदी से निकालने का प्रयास प्रशासन द्वारा जारी है। जीप में सवार देवेन्द्र सिंह व दुर्गेश सिंह तैर कर निकल चुके हैं। वहीं एन डी आर एफ की टीम व एसपी महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता व ए एसपी निवेश कटियार, एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, प्रभारी कोतवाल फरेंदा प्रहलाद पांडेय, कोतवाल सदर अखिलेश सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी अरमान व हंटर जीप को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
Post a Comment