तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट
फरेंदा के पूर्व व महराजगंज सदर एसडीएम आर बी सिंह का वृहस्पतिवार को जनपद महराजगंज सदर से बदायूं स्थानांतरण के उपलक्ष्य में तहसील सभागार भवन फरेंदा में बिदाई समारोह में अंगवस्त्र व मिष्टान भेंट करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जायसवाल व उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र, तहसीलदार फरेन्दा नरेश चंद्र, नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, रजिस्टार राम जतन यादव, कमलेश शर्मा, आशीष जायसवाल, मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें भावविनी विदाई दी। और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जायसवाल ने कहा कि अच्छे अधिकारी कार्यालय बिताने के बाद उन्हें उतना बेहतर कार्य करने के लिए अगले जगह स्थानांतरित किया जाता है ताकि वहां भी अच्छा कार्य हो सके जिससे उस अधिकारी के जाने के बाद भी उनके किये गये कार्यों की याद सदा के लिए यादगार बन जाता है।
Post a Comment