रतनपुर ब्लाक के सभागार कक्ष में मतदाता पूर्नवक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समपन्न
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
रतनपुर ब्लाक के सभागार कक्ष में शनिवार की सुबह 10 बजे मतदाता सूची को सही से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार व ए डी ओ पंचायत राधेश्याम ने बी.एल.ओ और सुपर वाइजर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा व युवतियों का नाम नहीं छूटना चाहिए। निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक घर पर बीएलओ जाकर सर्वे करेंगे और मृतकों का नाम निर्वाचन सूची से काट देंगे वहीं 18 वर्ष पूरा करने वालों का नाम बढ़ाने का कार्य भी करेगें जो समय से सम्पन्न होना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी रामकृष्ण प्रसाद, संजय पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी राजीव रामचन्द्रन, अवधेश यादव, दिनेश पासवान, पिंगला चौधरी, देवब्रत सिंह, बैंकटेश्वर पटेल, उमेश यादव, अमरेन्द्र यादव, सहित तमाम बी.एल.ओ मौजूद रहे।
Post a Comment