जिलाधिकारी व एस पी द्वारा थाना दिवस में सुनी जन शिकायत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी व एस पी द्वारा थाना दिवस में सुनी जन शिकायत

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/                

 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निचलौल व ठुठीबारी थाने पर लगी थाना दिवस में जन शिकायतों को सुना गया। जन शिकायतों के निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष व सम्बन्धित तहसील अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व गुण दोस के आधार पर समय से किया जाय । शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी । 

शासन द्वारा  निर्देश होने के पश्चात अब थाना समाधान दिवस माह के द्वितीय व चौथे शनिवार को आयोजन होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.