फरेंदा विधायक द्वारा किया गया पंचायत पेयजल योजना का शिलान्यास
* सरकार द्वारा लागू हर एक योजना को जन जन तक पहुंचा या जायेगा-- विधायक बजरंग बहादुर सिंह
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
ग्राम सभा कोल्हुई में दुर्गामंदिर के पीछे स्थित वाटर टैंक के पाइप पेयजल योजना अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का शिलान्यास फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा शनिवार को किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा कहा गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू हर एक योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि गांव के घर घर तक शुद्ध पेयजल पहुचाया जाए। विधायक ने कहा 79.95 लाख धनराशि की लागत से कोल्हुई ग्रामसभा के लगभग छः किलोमीटर दूरी में पाइप लाइन पड़ना है ,और घर घर तक कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। विधायक ने जल निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घरों में कनेक्शन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता मधुर सिंह द्वारा किया गया तथा उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान कोल्हुई मनोज सिंह,ग्राम प्रधान बबलू विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान संतराम यादव ,ग्राम प्रधान दिनेश रौनियार समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय ,समाजसेवी रमेश सिंह , अभिषेक वर्मा, बिल्लू सिंह, रामजतन पासवान , अनिल सिंह, मुन्ने दुबे, जितेंद्र सिंह सोलंकी, राम दशरथ, किन्नू, अरुण राय, दिलीप मौर्य राहुल सिंह, रोहित पासवान, रमाकांत शुक्ला, विकास उपाध्याय, नितेश सिंह , अभिषेक रौनियार , हरिराम गुप्ता, महेंद्र राय तथा अधिशासी अभियंता ए.के अग्रवाल, अपर अभियंता मोहम्मद यासीन आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment