गाँव के महिलाओं को सुचना दिया, होगी समूह की बैठक, करा दिया कोटेदार का चयन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गाँव के महिलाओं को सुचना दिया, होगी समूह की बैठक, करा दिया कोटेदार का चयन



*बिना बैठक किया कोटेदार का चयन*


 *ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन*


*श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)*


 *पनियरा* नरकटहां गांव के ग्रामीणों ने कोटे की दुकान के चयन को लेकर विरोध प्रर्दशन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान पुत्र वीरेन्द्र सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश सिंह एवं ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से ग्रामीणों को बिना सूचना दिए मनमानी तरीके से कोटे की दुकान का चयन संतोष सिंह ने नाम कर दिया गया।जिसको लेकर नरकटहां गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।चन्द्रिका देवी, पुष्पा देवी,मालती देवी,हेमा देवी,रीता देवी, सुभावती देवी,मीरा देवी, मनीषा देवी,बदामी देवी,चंदा देवी,बासमती देवी, गुलाबी देवी, रामनेवास, दिनेश, रामकरन, हुबलाल, विक्रम, सुरेंद्र, अखिलेश, सनीदेवल, अजय, राकेश, अमरनाथ,राजेश आदि ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी ओपी सिंह ने लोगों को सूचना दिए कि आज स्वयं सहायता समूह की बैठक है।गलत तरीके से बिना लोगों को जानकारी दिए कोटे की दुकान का चयन करा दिये।लोगों ने बताया कि अगर कोटे की दुकान की चयन को निरस्त नही किया गया तो जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर आरबी सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नही है।अगर इस तरह का गलत जानकारी देकर कोटे की दुकान का चयन किया गया है तो उसकी जांच करा कर  संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.