जिलाधिकारी महराजगंज ने अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्र0 वि0 में किया गणवेश वितरण
तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज
जिला अधिकारी महराजगंज व सीडीओ ने गणवेश वितरण समारोह में किया पौधरोपण
वृहस्पतिवार को फरेंदा क्षेत्र के पिपरा विशंभर पुर में अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं में गणवेश वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय कि साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को देख जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार प्रसन्न होकर विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी और पठन पाठन से सम्बंधित जानकारी ली। वहीं डीएम ने उपस्थित छात्राओं से पुस्तकें मिलने की जानकारी लीं, वहीं बच्चों ने किताब मिलने को स्वीकार किया। दूसरी तरफ डी एम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविंद 19 वैश्विक महमारी करोना वायरस को देखते हुए नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया तथा मास्क लगाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत डी एम सी डी ओ पवन कुमार अग्रवाल व बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज जगदीश शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार आदि ने उक्त विद्यालय में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बच्चे ही देश के भविष्य हैं। सीडीओ महराजगंज पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार कोविंद 19 वैश्विक महमारी करोना वायरस को देखते हुए हर मोड़ पर जनता के साथ है और करोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार सदा तत्पर है और किसी को कोई असुविधा हो तो वे आफिस मुख्यालय में आ कर अवगत करा सकते हैं।
इस दौरान पी डी राजकरन पाल खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा रणजीत सिंह ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा, रजनिश ग्राम पंचायत अधिकारी, अभिषेक पाण्डेय, अश्रि्वनी कुमार, मनीष कुमार, बृजेश कुमार विश्वकर्मा, स्वप्लनील गुप्त, निरज कुमार, अजय कुमार कुशवाहा, अरविंद कुमार, शिक्षकों में अजय मिश्रा, प्र0 अ0 रामनरेश पासवान, संतोष कुमार गुप्ता, भास्कर त्रिपाठी, सतगुरू पासवान, प्रतिभा चौबे, स्मिता सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment