खराब रोड़ पर हो रही आये दिन घटनायें, लोगो को हो रही काफी परेशानियां
ब्लाक प्रभारी संदीप सरोज की विशेष खबर
मऊ -: जहाँ योगी सरकार गड्डा मुक्त प्रदेश बना रही है, वही मऊ जनपद के विकासखण्ड मुहम्मदाबाद के भतड़ी चक भतड़ी ग्राम सभा के निकट भैसही नदी के पुल से लगभग 200 मीटर तक अधूरे बने मार्ग पर लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, ये रोड़ पहले पूर्ण तरह से पिच थी , लेकिन पिच टूट जाने के बाद इस रोड के निर्माण हेतु कंकड़ तो गिराये परन्तु ककड़ गिरा कर ही इस रोड का निर्माण कार्य रुक गया है, जिससे इस रोड पे आने जाने वाले लोग साधन रहते हुये भी गिट्टी पर पैदल आने जाने को विवश है, इस सड़क पर लगभग एक महीने से गिट्टी बिछाए गए हैं, लेकिन अभी तक इस रोड पर आगे की कोई कार्यवाही नही हो रही है , इस रोड पर चलने वालों के साथ आये दिन घटनाएं घट रही है , लोग अक्सर इस रोड़ पे घायल हो जाते है , परन्तु इस रोड़ का निर्माण कार्य अभी भी रूका हुआ है।
वही रामनाथ सरोज,अर्जुन सरोज,किशन ,अनिल सरोज का कहना है , की आये दिन लोग आते जाते गिर कर घायल हो जाते है ,और समुदायिक स्वास्थ केन्द्र भी यहाँ से काफी दूर है , जिससे लोग प्राईवेट क्लिनिक पे जाते है, और वहा ज्यादा पैसे भी विहीन करने पड़ते है , लोगो को लॉकडॉउन लगने की वजह से वैसे ही आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, किसी तरह लोग पेट भरने की जुगाड़ कर पाते है , और वही इस रोड़ की घटना की वजह से और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Post a Comment