पुरन्दरपुर थाना परिसर में थाना दिवस का हुआ आयोजन
प्रत्येक मांह के दूसरे और चौथे मंगलवार को लगेगा समाधान दिवस - उपजिलाधिकारी फरेंदा
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस का आयोजन हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को किया जाएगा। इसमें थाना क्षेत्र की जनता अपनी व्यक्तिगत समस्याएं रख सकते हैं। समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक समस्याएं भी रखी जा सकती हैं।
फरेंदा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जयसवाल ने कहा कि इससे आम जनता का पुलिस से जुड़ाव होगा। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। पुलिस ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने कहा कि गांव घर के छोटे-मोटे विवादों का निपटारा थाना दिवस में किया जाएगा। उन्होंने सभी दुपहिया वाहन मालिकों से डबल लॉक लगाने की अपील की। इस अवसर पर फरेंदा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जयसवाल, फरेंदा तहसीलदार रमेश चंद, पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment