वाराणसी के औसनगंज मोहल्ले के सड़क पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण भरा पानी
राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/
वाराणसी के औसनगंज क्षेत्र के लोगों ने बताया यह समस्या विगत 3 साल से है, सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है जिससे आए दिन सीवर ओवरफ्लो हो जाता है , जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस जाता है यहां तक कि मंदिर मस्जिद में दर्शन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रास्ता पार करने के लिए उसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है आए दिन राहगीरों को क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या के लिए कई बार आवाज उठाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है सीवर का पानी सड़क पर लग जाने के कारण भयंकर दुर्गंध उड़ती है क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस गंदगी की वजह से हर घर में कोई ना कोई बीमार रहता है, क्षेत्र के पार्षद जनता की समस्याओं व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए समय ही नहीं दे रहे हैं ,साथ ही जल संस्थान व नगर निगम की लापरवाही के कारण कई कई महीनों कूड़ाभी नहीं उठता देश की आजादी मिले 74 साल हो गए लेकिन अभी भी शहर से लेकर गांव तक विकास से कोसों दूर है ।
ऐसे में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान कैसे सफल होगा,
साथ ही विभागीय लापरवाही के कारण भी जनता इसकाखामियाजा भुगत रही है।
अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक
सब सुस्त है और मस्त हैं।
उन्हें जनता की समस्याओं से क्या मतलब,
इन्हें तो सिर्फ अपनी सैलरी से मतलब है।
क्षेत्र के दुकानदारों ने प्रथम 24 न्यूज़ के पत्रकार रियाज अहमद खान को बताया कि
सीवर के गंदे पानी के जाम हो जाने की वजह से सड़क पर पानी लबालब भर जाता है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़रहा है।
एक तो पहले से हम लोग 6 महीने से लॉकडाउन के वजह से परेशान थे और अब मार्केट खोलना शुरू हुई तो यह सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल जाता है गंदा पानी जिससे गंदगी देखकर ग्राहक हमारी दुकान पर नहीं आते, जिससे दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहता है,
इस गंदगी के वजह से लोग कतराते हैं एक तो करो ना की मार दूसरे गंदगी का अंबार एक सिक्के के दो पहलू हैं । जो बीमारी को दावत देती है कई बार यहां क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम अधिकारियों को लिखित सूचना दिया जा चुका है इसके बावजूद भी कोई कार्य नहीं हुआ , यहां पर हो रही ना कोई सुनवाई हो रही है
अब ऐसे में अवसानगंज के दुकानदारों की कौन सुने फरियाद।
गंदगी के साए में 2 जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए दुकानदार मजबूर हैं।
ऐसी परिस्थित में यहां के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस समस्या से अविलंब निजात दिलाने की मांग की है।
Post a Comment