बंधे पर भैस बांधने जा रहे एक व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत
समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट/
मझार क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया जिससे मझार क्षेत्र के दर्जनों गांव के रास्तों में पानी भर गया। शनिवार की रात खालिकगढ़ का टोला बसहवा गांव के पास रोहिन नदी ने बांध तोड़ दिया बसहवा गांव में लोगों के घर में पानी घुस गया बसहवा निवासी रामवृक्ष उम्र 45 वर्ष पानी से बचाने के लिये भैंस को लेकर बंधे पर जा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में डूब गया जब तक उसको गांव वाले बचाते तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी एम के लिये महराजगंज भेज दिया। इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Post a Comment