जिलाधिकारी व एसपी ने थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण कर सुनी फरियाद
सब इंस्पेक्टर एवं लेखपाल को मौके पर भेज कर निस्तारण करने का निर्देश
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
फरेन्दा थाने में आयोजित थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप में निरीक्षण कर जन शिकायतों की सुनवाई की।जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों व राजस्व कानूनगो तथा
लेखापालों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद एवं अवैध रूप से बंजर भूमि, नाली, खलिहान तथा चकरोड पर कब्जे को खाली कराने हेतु टीम बनाते हुए मौके पर जाकर निस्तारण किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी समन्वय बनाये। जिससे शिकायतों के निस्तारण में सहूलियतें होगी। जिलाधिकारी ने अनीता जायसवाल पत्नि राजू जायसवाल वार्ड नम्बर 7, विश्वनाथ पुत्र हरिहर आनन्द नगर तथा रामदेव पुत्र दुलारे भागवत नगर परसिया की भूमि विवाद व अवैध निमार्ण के शिकायत पर एसआई एवं लेखपाल को मौके पर भेज कर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार से राबिया खातून पत्नि अब्दुल अजीज के भूमि आवास विवाद की निस्तारण हेतु राजस़्व कानूनगो, लेखपाल व पुलिस के साथ पैमाईश करने का निर्देश दिया। कोल्हुई थाने में 10 शिकायतें प्राप्त हुई।
Post a Comment